Windows 8 फुल वर्जन में डाउनलोड करे बिलकुल फ्री
अगर आप अपनी पुरानी विण्डो से बोर हो गए हो तो आप माइक्रोसोफ्ट की नयी विन्डो 8 को इस्तेमाल कर सकते हो क्योकि माइक्रोसोफ्ट ने विंडोज 8 की प्रोडक्ट की उपलब्ध करा दी है ताकि आम लोग इसका इस्तेमाल कर सके नया सोफ्टवेयर टैबलेट और पारंपरिक कंप्यूटरो मे काम करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है
अगर आप भी विंडो 8 डाउनलोड करना चाहते है तो इसकी iso फाइल के लिंक में निचे दे रहा हु जिस पर क्लीक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हो ये विंडो बस 90 दिन तक वेलिट है अगर आप इस विंडो को लाइफ टाइम के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको यहाँ क्लीक करके अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी मेल आईडी डालने के बाद आपको send my product key पर क्लीक करना है क्लीक करने के बाद इसकी प्रोडक्ट की सीधे आपकी मेल आईडी पर आ जाएगी विंडो 8 का ट्राइल वर्जन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे |
Thursday, 27 December 2012
Windows 8 फुल वर्जन
Friday, 21 December 2012
कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक
अपनी आवाज को कैसे बदले टेक्ट मैसेज में,
|

अगर साधारण तौर पर देखें में एक व्यक्ति साधारण तौर पर हर मिनट 120 शब्द बोलता है और 40 शब्द पर मिनट टाइप करता है। लेकिन जरा सोचिएं अगर आप अपनी मेल और दूसरे टेक्ट मैसेज बोलकर टाइप कर सके तो कितना अच्छा हो। ये कोई हवाई बातें नहीं बल्कि सच्चाई है आप चाहें तो अपने लैपटॉप में अपनी अवाज को टेक्ट मैसेज में कनवर्ट कर सकते हैं। वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के बस इसके लिए आपके लैपटॉप में विंडो विस्टा या फिर विंडो 7 ओएस इंस्टॉल होना चाहिए।
कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक
अपने लैपटॉप में सेव डेटा का बैकप कैसे लें
|

डेटा का बैकप रखना बेहद जरूरी हैं क्योंकि कभी कभी पीसी में खराबी आ जाने के कारण हो सकता है आपका जरूरी डेटा करेप्ट हो जाए या फिर किसी वॉयरस की वजह से फाइल ही न आपेन हो पीसी या फिर लैपटॉप से डेटा बैकप सेव करने के लिए आपके पास एक डीवीडी या फिर एक्स्टर्नल होर्डडिस्क होनी चाहिए। अगर आपके पीसी में ज्यादा डेटा नहीं है तो आप अपना डेटा डीवीडी में सेव कर सकते हैं अगर काफी डेटा है तो हार्ड डिस्क चुनना सही होगा। तो चलिए जानते है डेटा सेव कर करने के आसान तरीके के बारे में,
- सबसे पहले अपने पीसी को ऑन करें और उसके स्टार्ट मेनू में जाएं
- स्टार्ट मेनू में जाकर कंट्रोन पैनल ऑप्शन चुनें, कंट्रोल पैनल में सिस्टम एंड मैंटेनेंस सलेक्ट करके उसके अंदर बैकप और रीस्टोर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रीस्टोर ऑप्शन पर क्लिक करते ही सेटअप बैकप पर क्लिक करें, आपका पीसी बैकप लोकेशन सेट करने में थोड़ा समय लगा सकता है इसलिए घबराएं नहीं।
- जब पीसी डेटा लोकेशन सर्च कर लें तो आप अपनी सुविधा अनुसार हार्ड डिस्क या फिर डीवीडी ड्राइव दोनों में से कोई भी एक लोकेशन सलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन हार्डडिस्क या फिर पेन ड्राइव के अलावा डीवीडी ड्राइव में कम से कम 10 जीबी का मैमोरी स्पेस होना चाहिए।
- लोकेशन सलेक्ट करने के बाद नेक्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- वैसे तो आप कभी भी अपने पीसी का बैकप ले सकते हैं लेकिन हो सके तो ऐसे समय में पीसी का डेटा बैकप ले जब आप काम न कर रहें हो जैसे रात में सोने से पहले पीसी में डेटा बैकप शिड्यूल कर दें।
कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक
ऑन लाइन कैसे करें कोई भी ईमेज रीसाइज
|

ऑनलाइन इमेज भेजने और उसे पोस्ट करने से पहले इमेज को रीसाइज करने की जरूरत होती है क्योंकि कुछ साइटों में ज्यादा बड़ी इमेज पोस्ट नहीं होंती इसके अलावा अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो है तो बड़ी इमेज मेल में अटैच करना काफी मुश्किल होता है। ऑनलाइन इमेज एडिट करने के लिए कई साइटें उपलब्ध है साथ ही आप चाहें तो अपने पीसी में इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी मदद से कभी भी इमेज एडिट की जा सकती हैं। अगर आप पूरी इमेज को रीसाइज नहीं करना चाहते हैं तो उसे क्रॉप कर लें।
कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक
कंप्यूटर खरीदने से पहले कौन-कौन सी बातों का रखें ध्यान?
|

क्या आप नया कंप्यूटर खरीदने जा रहें हैं तो जाहिर सी बात है आपने अपने दोस्तों और कई दूसरे लोगों से एक सवाल जरूर पूंछते होंगे कि भाई कौन सा कंप्यूटर खरीदूं और जवाब में आपको अलग अलग मॉडल के नाम मिलते होंगे। ऐसा केवल आप के साथ ही नहीं पीसी लेने से पहले सभी लोगों के साथ होता है। इसलिए खुद जांच पड़ताल करके किसी भी पीसी मॉडल का चुनाव करना चाहिए। आज हम आपको 5 ऐसी टिप्स देंगे जिनको ध्यान में रखते हुए आप अपनी जरूरत के अनुसार पीसी खरीद सकते हैं।
Thursday, 20 December 2012
कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक
2 GB की पेनड्राईव पीसी में 1.86 जी.बी. की क्यों दिखाई देती है?

मैंने पीसी में 2 जीबी की pendrive अपने कंप्यूटर में अटैच की मगर पीसी में उसका स्पेस चेक करने पर वह 1.8 जीबी की शो हो रहा है, ऐसे केवल मेरे ही साथ नहीं बल्कि आपके साथ भी हुआ होगा।
कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक
सभी इन्टरनेट ब्राउज़र के लिए कुछ उपयोगी टिप्स.

- किसी भी इन्टरनेट ब्राउज़र के Address bar में सीधे जाने के लिए आप Alt+D बटन का उपयोग करे।
- आपको किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र के Address Bar में किसी .com वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा पता टाइप करने की जरूरत नहीं है.... जैसे www.google.com
Saturday, 15 December 2012
पेन ड्राइव को रैम की तरह प्रयोग करें
पेन ड्राइव को रैम की तरह प्रयोग करें (Use USB as RAM)
जो SuperFetch प्रौद्योगिकियों को ReadyBoost के रूप में काम करने के लिए फ़्लैश मेमोरी का उपयोग करता
है। एक बहुत ही उन्नत और उपयोगी औजार है।

यह आपके PC की गति और प्रदर्शन क्षमता बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त परत के रूप में फ़्लैश मेमोरी और मुक्त

यह आपके PC की गति और प्रदर्शन क्षमता बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त परत के रूप में फ़्लैश मेमोरी और मुक्त
रैम का प्रयोग करता है जिससे आपके PC के लिए कैश मेमोरी में बढ़त होती है। अधिकतम चार सस्ती पेन ड्राइव
आपके कम्प्यूटर की गति को आश्चर्य जनक रूप से तीव्र बना देंगी और आपको मँहगी RAM नहीं ख़रीदनी पड़ेगी।
वायरस, जो आपकी पेनड्राइव के फोल्डर छुपा देता है
भेजी गयी ईमेल को 30 सेकेण्ड में रोकना सीखें
भेजी गयी ईमेल को 30 सेकेण्ड में रोकना सीखें
(Draft) में ले आना। इसका फ़ायदा यह कि यदि आप मेल किसी और को भेज रहे थे और गलती से चली किसी
और को गयी, तो अब किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं रहेगी। या फिर मेल में कुछ जोड़ना भूल गये हैं या कोई
त्रुटि हो गयी है तो उसे सुधारकर पुन: भेजा जा सकता है बिना मेल को 2 बार भेजे। है ना यह एक काम की चीज़।
Undo करने के लिए आपको अधिकतम 30 सेकेण्ड ही मिलते हैं, लेकिन यह बहुत अधिक समय है अपनी त्रुटि को
सुधारने के लिए :D
Friday, 14 December 2012
अपने फेसबुक के दोस्तों की आईडी और मोबाइल नम्बर का पता लगाये और उन्हें गूगल+ के साथ जोड़े
अपने फेसबुक के दोस्तों की आईडी और मोबाइल नम्बर का पता लगाये और उन्हें गूगल+ के साथ जोड़े
गूगल+ आने के बाद इसे हर कोई इस्तेमाल करना चाहता है और जिन लोगो का फेसबुक पर अकाउंड होगा वो भी अपने फेसबुक के दोस्तों को गूगल+ के साथ जोड़ना चाहते होगे लेकिन आप लोगो के लिए मुसीबत ये होगी कि आपके पास फेसबुक के दोस्तों कि इमेल आईडी नहीं होगी आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आप अपने फेसबुक के दोस्तों की इमेल आईडी के साथ साथ उनके मोबाइल नम्बर का भी पता लगा सकते है चाहे वो किसी लडकी की आईडी हो या किसी लडके की और जब आपके पास अपने फेसबुक दोस्तों की इमेल आईडी आ जाये तब उन्हें फ्रैंड रिक्वेस्ट भेज सकते है आइये अब जानते है आपको ऐसा क्या करना होगा जिसे करने के बाद आप अपने दोस्तों की इमेल आईडी के साथ साथ उनके मोबाइल नम्बर का भी पता लगा सकते है
Thursday, 13 December 2012
मनुष्य की कल्पनाये या हकीकत
मनुष्य की कल्पनाये या हकीकत
जापान में नौ रिक्टर पैमाने पर आए भूकम्प और उसके बाद आई सुनामी के कारण 8,600 से
अधिक लोग मारे गए और 12,800 से अधिक लोग लापता हैं। जापान में तबाही मचाने वाला
भूकम्प टेक्टोनिक प्लेट के खिसकने के कारण पैदा हुआ। टेक्टोनिक प्लेट के खिसकने के कारण
समुद्र तल का एक हिस्सा ऊपर उठ गया। इससे समुद्र में एक विशाल जल राशि ऊपर उठ गई,
जिससे विध्वंसकारी सुनामी पैदा हुई।
इस विनाशकारी हकीकत को कल्पनाओ के रूप में एक मूवी में उतारा गया है ! इस मूवी पर जापान
में रोक लगा दी गई है ! जिसने भी ये मूवी बनायीं है उसने कभी नहीं सोचा होगा कि वो जो मूवी
बना रहा है वो इतनी जल्दी हकीकत में बदल जाएगी और हजारो लोगो कि जिन्दगी ख़त्म कर देगी !
कुछ और भी ऐसी मूवी है जिसमे हमारे आने वाले कल को दिखाया गया है। एक मूवी तो हकीकत में
बदल गई है। कुछ मूवी है जो पता नहीं हकीकत में बदलेगी या नहीं ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा
। आज कि पोस्ट में मैं ऐसी ही तीन मूवी लेकर आया हु जिसे देखकर आने वाले कल का पता चलेगा ।
मूवी में पहले ही दिखा दिया गया था इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे ये मूवी
इंग्लिश में है ।
इन साइबर हमलों के विषय में आपको शायद ही मालूम हो
इन साइबर हमलों के विषय में आपको शायद ही मालूम हो
कम्प्यूटर को गर्म होने से बचाएं
कम्प्यूटर को गर्म होने से बचाएं
कम्प्यूटर को सुरक्षित तापमान में चलाना बेहद आवश्यक है क्योंकि अधिक तापमान आपके
कम्प्यूटर के पुर्जों का जीवनकाल कम कर सकता है और उन्हे खराब कर सकता है। एक और
बात गर्म कम्प्यूटर अपेक्षाकृत ठंडे कम्प्यूटर की तुलना में धीमा चलता है इसलिए कम्प्यूटर
को सुरक्षित तापमान में रखने से फायदे ही हैं।
आपके कम्प्यूटर का तापमान क्या होना चाहिए?
वैसे तो अलग अलग निर्माताओं द्वारा बनाए गए पुर्जों के सुरक्षित तापमान में भिन्नता होती है।
एएमडी और इंटेल दोनों के हिसाब से प्रोसेसर का अधिकतम तापमान ८० डिग्री सेल्सियस के
आसपास बैठता है। फिर भी आपके प्रोसेसर का तापमान ९५ डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नही होना चाहिए।
कम्प्यूटर होप के जालस्थल में विभिन्न प्रोसेसरों और उनके सुरक्षित तापमान की जानकारी दी गई है।
यूएसबी गार्जियन लगाएगा पेन ड्राइव के वायरसों पर लगाम
यूएसबी गार्जियन लगाएगा पेन ड्राइव के वायरसों पर लगाम
यूएसबी गार्जियन एक प्रोग्राम है जो कि आपके कम्प्यूटर को पेन ड्राइव से लगने वाले विभिन्न किस्म के वायरसों से बचाता है।
यह प्रोग्राम पृष्ठभूमि में चलता है। जब आप अपनी पेन ड्राइव को अपने कम्प्यूटर से जोड़ते हैं तब यह पेन ड्राइव की संदेहास्पद फाइलों को प्रतिबंधित कर देता है। यानि कि एक तरह से उनपर ताला लगा देता है। यदि आप उन फाइलों को चलाना चाहें तो इसी अनुप्रयोग के जरिए प्रतिबंध हटा भी सकते हैं। और यदि उन्हे मिटाना चाहें तो मिटा भी सकते हैं।
यूएसबी गार्जियन को यहां से डाउनलोड किया जा सकता है
फेसबुक(Facebook) के लिए कीबोर्ड शोर्टकट कीज(shortcut keys)

फेसबुक तो आप चलाते ही होंगे | कुछ लोग तो इसे समय बर्बाद करना कहते है | मैं तो कहूँगा ..अगर समय बर्बाद की करना है ..सलीके से किया जाये | हाँ हाँ कुछ कीबोर्ड शोर्टकट कीज यहाँ शेयर करना चाहता, जिससे की आप फेसबुक पर और भी “फास्ट” हो सके है |
ये शोर्टकट तो हर ब्राउजर में काम करेंगे ..यदि आप फायरफोक्स इस्तेमाल करते हैं तो Greasemonkey script की जरिये आपको अधिक शोर्टकट कीज मिल सकते हैं |
एक स्क्रिप्ट है ..FFixer ..काफी उपयोगी हो सकती है ..फेसबुक यूजर्स के लिए |
mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाने की ट्रिक।
दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक छोटी सी ट्रिक लेकर आया हूँ। इस ट्रिक के बारे में ज्यादातर लोग जानते है। अगर आप जानते है तो कोई बात नहीं, लेकिन जो लोग नहीं जानते है उनके लिए यह पोस्ट मैं लिख रहा हूँ।
दोस्तों इस ट्रिक से आप mp3 गाने में अपने मनपसंद फोटो लगा सकते है।
दोस्तों जब हम कभी किसी वेबसाइट से कोई mp3 गाना डाउनलोड करते है, तो अगर उस गाने को चला कर देखते है, कई बार उस गाने की फिल्म की या वेबसाइट की फोटो लगी हूई होती है।
आप भी mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगा सकते है। लेकिन यह फोटो आपको कुछ गिने चुने media player में ही दिखाई देगी।
जैसे की window media player, vlc media player आदि।
दोस्तों अगर जिस गाने में आप फोटो लगाएंगे, अगर उस mp3 गाने को मोबाइल में चलाएंगे तो आपको फोटो मोबाइल में भी दिखाई देगी, लेकिन आपके मोबाइल में window media player होना चाहिए। नोकिया खासकर अपने मोबाइल फोन में window media player देती है। खासकर नोकिया के मोबाइल आदि में mp3 गाने में चित्र दिखाई देते है।
चलिए अब आगे बढते है की कैसे mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाई जाये।
सबसे पहले आप जिस गाने में फोटो लगाना चाहते है उसे window media player में चलाये।
दोस्तों इस ट्रिक से आप mp3 गाने में अपने मनपसंद फोटो लगा सकते है।
दोस्तों जब हम कभी किसी वेबसाइट से कोई mp3 गाना डाउनलोड करते है, तो अगर उस गाने को चला कर देखते है, कई बार उस गाने की फिल्म की या वेबसाइट की फोटो लगी हूई होती है।
आप भी mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगा सकते है। लेकिन यह फोटो आपको कुछ गिने चुने media player में ही दिखाई देगी।
जैसे की window media player, vlc media player आदि।
दोस्तों अगर जिस गाने में आप फोटो लगाएंगे, अगर उस mp3 गाने को मोबाइल में चलाएंगे तो आपको फोटो मोबाइल में भी दिखाई देगी, लेकिन आपके मोबाइल में window media player होना चाहिए। नोकिया खासकर अपने मोबाइल फोन में window media player देती है। खासकर नोकिया के मोबाइल आदि में mp3 गाने में चित्र दिखाई देते है।
चलिए अब आगे बढते है की कैसे mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाई जाये।
सबसे पहले आप जिस गाने में फोटो लगाना चाहते है उसे window media player में चलाये।
50 वालपेपर आपके लिए जो आपके कंप्यूटर की शोभा बढाएंगे
कुछ खाश 50 वालपेपर आपके लिए जो आपके कंप्यूटर की शोभा बढाएंगे इन वालपेपर को अपने कंप्यूटर में सेव करने के लिए किसी भी वालपेपर के ऊपर क्लीक करे जब वो बड़ा हो जाये तो उसे माउश से पकडकर किसी भी फोल्डर में डाल ले अगर आप इन सब वालपेपर को एक साथ डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करे
पिछले हफ्ते नवीन जी ने अपनी वेबसाईट पर एक ऐसी वेबसाईट के बारे में बताया जहा आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी वो भी वीडियो के साथ aaj मैं भी आपको उसी साईट पर लेकर चलता हु जहा आप कंप्यूटर को अपनी मात्र भाषा हिंदी में सिख सकते है और साथ के साथ निचे वो लिंक भी दे रहा हु जिस पर आप क्लीक करके विडियो को देख सकते है और कंप्यूटर सिख सकते है इस बेहरतीन साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे या निचे दिए हुवे लिंक पर क्लीक करके अपनी पसंद का विडियो देखे और कंप्यूटर सीखे
ज़िन्दगी का कोई और ही किनारा होगा
किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा
कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा
काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल को
मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा
किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं
कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा
Wednesday, 12 December 2012
एक से बढ़कर एक जानकारियों से भरा ब्लॉग
मेरी कल की पोस्ट में आपने एक नए ब्लोगर के बारे में पढ़ा था आज की पोस्ट भी एक ब्लोगर के नाम पर ही जो कि नए तो नहीं है लेकिन जानकारी ऐसी ऐसी देते है जो किसी को भी नहीं पता होगी इन ब्लोगर का नाम है सपन इन्होने अपने ब्लॉग कि जानकारी दिवाली से पहले मुझे मेरी मेल आईडी पर दी थी लेकिन टाइम न होने कि वजह से मैं इनके ब्लॉग कि जानकारी नहीं दे पाया इनके द्वरा ही मुझे एक ऐसी वेबसाईट का पता चला जो सच में बहुत काम कि वेबसाईट है ये वेबसाईट है नकली नोटों कि जानकारी देने वाली सपन जी ने नकली नोटों के बारे में अपने ब्लॉग पर बताया हुवा है उनके ब्लॉग से पूरा लेख कॉपी करके मैं आप तक पंहुचा रहा हु
मेरी कल की पोस्ट में आपने एक नए ब्लोगर के बारे में पढ़ा था आज की पोस्ट भी एक ब्लोगर के नाम पर ही जो कि नए तो नहीं है लेकिन जानकारी ऐसी ऐसी देते है जो किसी को भी नहीं पता होगी इन ब्लोगर का नाम है सपन इन्होने अपने ब्लॉग कि जानकारी दिवाली से पहले मुझे मेरी मेल आईडी पर दी थी लेकिन टाइम न होने कि वजह से मैं इनके ब्लॉग कि जानकारी नहीं दे पाया इनके द्वरा ही मुझे एक ऐसी वेबसाईट का पता चला जो सच में बहुत काम कि वेबसाईट है ये वेबसाईट है नकली नोटों कि जानकारी देने वाली सपन जी ने नकली नोटों के बारे में अपने ब्लॉग पर बताया हुवा है उनके ब्लॉग से पूरा लेख कॉपी करके मैं आप तक पंहुचा रहा हु
आप यहाँ क्लीक करके सीधे उनके ब्लॉग पर भी जा सकते है और साथ उनके ब्लॉग के सारे लिंक मैं निचे दे रहा हु जिस पर आप अपनी पसंद से क्लीक करके उनके लेख पढ़ सकते है लेकिन पहले नकली नोटों के बारे में एक लेख जो कि सबके लिए बहुत जरुरी है
अजीबो गरीब जानकारी
अजीबो गरीब जानकारी
दोस्तों आज में आपके लिए लाया हू इंटर नेट की दुनिया से कुछ ऐसी अजीबो गरीब जानकारी जिसे पढ़ कर आपको बहुत मजा आयेगा
आंसू बहाते हुए बच्चे की इस पेंटिंग के किस्से 1985 के करीब ब्रिटेन में काफी चर्चा में रहे। इस दौरान वहां कई घरों में आग लगने की घटनाएं घटी थीं। आश्चर्य की बात ये थी कि घरों में सबकुछ जल जाता था सिर्फ आंसू बहाते बच्चे की पेंटिंग बच जाती थी।
आंसू बहाते हुए बच्चे की इस पेंटिंग के किस्से 1985 के करीब ब्रिटेन में काफी चर्चा में रहे। इस दौरान वहां कई घरों में आग लगने की घटनाएं घटी थीं। आश्चर्य की बात ये थी कि घरों में सबकुछ जल जाता था सिर्फ आंसू बहाते बच्चे की पेंटिंग बच जाती थी।
Tuesday, 11 December 2012
फोटोशॉप इमेज प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग होना वाला सबसे पुराना सॉफ्टवेयर है इसमे आप ग्राफिक्स बना सकते है और पहले से बने ग्राफिक्स पर काम कर सकते है। इसके अलावा आप इसके अन्तर्गत कई इमेजों को मिलाकर भी नई इमेज बना सकते हैं। इमेज पर विशेष प्रभाव लगाकर उसे कलात्मकता प्रदान करना इसमें बहुत आसान है।
यदि आप फोटोशॉप के सातवें संस्करण का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए यह जरूरी है कि आपके कंप्यूटर मे पेंटियम 4 प्रोसेसर हो और 256 एमबी रेम हो। आपके कंप्यूटर की प्रोसेसिंग गति और मेमोरी जितनी ज्यादा होगी फोटोशॉप जैसा सॉफ्टवेयर उतनी ही तेजी से काम करेगा
Monday, 10 December 2012
saro-shayri
Chai Ke Liye Jaise Toast Hota Hai
Vaise Har Ek Friend Zaroori Hota Hai
Aise Har Ek Friend Zaroori Hota Hai
Koi Subah Paanch Baje Neend Se Jagaye
Koe Raat Ko Teen Baje Jaan Bachaye
Ek Teri Kadki Mein Sharing Kare
Aur Ek Tere Budget Mein Sneak In Kare
Koi Nature Se Guest.. KKoi Host Hota Hai..
Par Har Ek Friend Zaroori Hota Hai
Vaise Har Ek Friend Zaroori Hota Hai
Aise Har Ek Friend Zaroori Hota Hai
Koi Subah Paanch Baje Neend Se Jagaye
Koe Raat Ko Teen Baje Jaan Bachaye
Ek Teri Kadki Mein Sharing Kare
Aur Ek Tere Budget Mein Sneak In Kare
Koi Nature Se Guest.. KKoi Host Hota Hai..
Par Har Ek Friend Zaroori Hota Hai
Monday, 8 October 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)