अपनी आवाज को कैसे बदले टेक्ट मैसेज में,
|

अगर साधारण तौर पर देखें में एक व्यक्ति साधारण तौर पर हर मिनट 120 शब्द बोलता है और 40 शब्द पर मिनट टाइप करता है। लेकिन जरा सोचिएं अगर आप अपनी मेल और दूसरे टेक्ट मैसेज बोलकर टाइप कर सके तो कितना अच्छा हो। ये कोई हवाई बातें नहीं बल्कि सच्चाई है आप चाहें तो अपने लैपटॉप में अपनी अवाज को टेक्ट मैसेज में कनवर्ट कर सकते हैं। वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के बस इसके लिए आपके लैपटॉप में विंडो विस्टा या फिर विंडो 7 ओएस इंस्टॉल होना चाहिए।
अपनी आवाज को टेक्ट में बदलने के लिए सबसे पहले
- स्टार्ट > Programs > Accessories > Ease of Access > विंडो स्पीच रिकाग्नाइजेशन ऑप्शन चुनें
- ऑप्श्ान चुनने के बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी वॉयस को टेस्ट करें। जिससे आपका कंप्यूटर आपकी भाषा को समझ सकें।
- इसके लिए हर शब्द को टेस्ट करने के लिए उसे बार बार कम से कम तीन बार पढ़ें।
- एक बार कंप्यूटर जब आपके शब्दों को पहचान लेगा तो उसे आपके द्वारा बोले गए शब्द आसानी से समझ में आने लगेंगे।
No comments:
Post a Comment