भेजी गयी ईमेल को 30 सेकेण्ड में रोकना सीखें
(Draft) में ले आना। इसका फ़ायदा यह कि यदि आप मेल किसी और को भेज रहे थे और गलती से चली किसी
और को गयी, तो अब किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं रहेगी। या फिर मेल में कुछ जोड़ना भूल गये हैं या कोई
त्रुटि हो गयी है तो उसे सुधारकर पुन: भेजा जा सकता है बिना मेल को 2 बार भेजे। है ना यह एक काम की चीज़।
Undo करने के लिए आपको अधिकतम 30 सेकेण्ड ही मिलते हैं, लेकिन यह बहुत अधिक समय है अपनी त्रुटि को
सुधारने के लिए :D
Gmail पर Undo ईमेल फ़ीचर शुरु या प्रारम्भ करना
1. अपने Gmail में Login होकर गियर (Gear) icon पर क्लिक करिए

2. अब सेटिंग (Settings) या मेल सेटिंग पर पर क्लिक करें , यह आपको Settings page पर ले जायेगा
3. नीचे जैसा चित्र में दिखाया गया है सबसे पहले Labs टैब पर जाइए और वहाँ पर खोज बॉक्स में Undo
लिखिए और एप्लीकेशन को Enable करने के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करिए और फिर Save Changes
बटन पर क्लिक करके परिवर्तन सहेज दीजिए।
4. अब General टैब (tab) पर जाइए, और पेज को नीचे स्क्राल करते हुए "Undo Send:" का विकल्प खोजिए
और उसमें "Send Cancellation period:" को अधिकतम 30 सेकेण्ड सेट करके सेटिंग को सहेज दीजिए।
5. इसके बाद एक नयी मेल लिखिए या Compose कीजिए
6. जैसे ही आप किसी को यह मेल भेजेंगे, मेल चली जाने के 30 सेकेण्ड तक आपको Undo का विकल्प दिखेगा।
जिस पर क्लिक करके आप भेजी गयी मेल को कैंसेल कर सकते हैं|
7. मेल कैंसेल हो जाने के बाद आपको निम्न प्रकार से नोटिस दिखायी देगा।
तो फिर हो जायें चिंता मुक्त इसका प्रयोग करके, ऐसी मज़ेदार और उपयोगी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए
ब्लॉग को फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर पसंद/फ़ॉलो करना न भूलें।
No comments:
Post a Comment